चंबा(भरमौर) 14 जून:
राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जनजातीय परियोजना सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को सभी कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को कहा ।
उन्होंने कुछ विभागों की कार्यप्रणाली के प्रति संज्ञान लेते हुए व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए ।
बागवानी मंत्री ने उद्यान विभाग के तत्वावधान में किसानों-बागवानों के लिए विभागों को सयुंक्त रूप से पंचायतों में तीन माह के भीतर जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिसमें कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, कल्याण विभाग सहित अन्य सभी लाइन डिपार्टमेंट अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे। सभी विभाग इन कैम्पों की 15 दिन पहले जानकारी पंचायत तथा आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त हर सम्बंधित विभाग संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए पेम्पलेट के माध्यम से देना सुनिश्चित करेंगे । ताकि अधिक से अधिक लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग को इन शिविरों के दौरान मेडिकल कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए।
जनजातीय विकास मंत्री ने मणिमहेश यात्रा से पहले यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग, शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए जगह चिन्हित करने सहित प्राथमिकता पर आकलन तैयार करने के विभाग को निर्देश दिए। जिसके लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने मंदिर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र दरुस्त करने के भी अधिकारिओं को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को जनजातीय क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली , पेयजल सहित अन्य सभी सुविधाओं को चुस्त दरुस्त बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को मनरेगा कार्यों में पूरी पारदर्शिता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने सहित विकास कार्यों को गति देने सहित आवश्यक लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से बैठकों में शतप्रतिशत हाज़िरी सुनिश्चित बनाने सहित पूरी विभागीय जानकारी के साथ आने को कहा । उन्होंने अधिकारियों से पंचायत समिति सहित सभी प्रशासनिक बैठकों में स्वयं उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को कहा है।
इस मौके पर विधायक एवम जनजातीय सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डॉ जनक राज ने जनजातीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने जनजातीय विकास मंत्री से भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनजातीय विकास परियोजना के तहत अतिरिक्त धनराशि जारी करने सहित विभागों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेंद्र चौहान ने जनजातीय विकास मंत्री का स्वागत किया तथा बैठक का संचालन किया। उन्होंने जनजातीय विकास मंत्री को बैठक में उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाने का भरोसा दिया ।
इस मौके पर एसडीएम कुलवीर राणा, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य हेम राज, रवि कुमार, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य ललित ठाकुर, पवन कुमार, कंचन देवी, सलोचना देवी, संजीव कुमार, पिंकी देवी वन मंडल अधिकारी वन्य जीव अमित शर्मा, वन मंडल अधिकारी भरमौर नरेंद्र सिंह,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति राजीव मोंगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उद्यान राजीव चंद्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Average Rating