रावमापा जोह व पिरथीपुर के स्कूली बच्चों को नशे व साइबर क्राइम से होने वाले दुष्प्रभावों बारे किया जागरूक
Read Time:1 Minute, 21 Second
ऊना, 12 जून – युवाओं को बढ़ते नशों के प्रभाव व यौन अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से रावमापा जोह और रावमापा पिरथीपुर में जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में बच्चों को नशों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985, साइबर क्राइम, बाल विवाह व बाल मजदूरी के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने बच्चों व अध्यापकों को समाज के हर व्यक्ति तक इस जागरूकता संदेश पहुंचाने की अपील की ताकि इन बुराईयों से समाज को बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त
इस मौके पर रावमापा जोह की प्रधानाचार्य नीलम चोपड़ा, रावमापा पिरथीपुर के प्रधानाचार्य परमजीत सिंह, जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना के सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating