बद्दी पुलिस द्वारा बाल्द खड्ड में फंसे एक बच्चे को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया
आज शाम के समय बद्दी पुलिस को सुचना मिली कि सनसीटी आउटडोर स्टेडियम बद्दी के सामने बालद खड्ड में एक बच्चा फंसा है जिस सूचना पर बद्दी पुलिस के तत्पर और प्रशिक्षित अधिकारी के साथ पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची तथा देखा कि एक बच्चा बहती हुई बाल्द खड्ड में बीचों-बीच गंभीर स्थिति में खडा है जिसे बचाने के लिए एक व्यक्ति गुरदयाल सिंह पुत्र श्री सतबीर सिंह निवासी समलखा, पानीपत हरियाणा तैर कर उस बच्चे के पास पंहुच चुका था, जिसने उक्त बच्चे को एक पत्थर के पास सुरक्षित खडा कर रखा था । मौके की गंभीरता को पहचानते हुए, पुलिस टीम द्वारा तुरंत क्रेन मशीन को मौका पर बुलाया गया । जिस पर बिना किसी विलंब के राम राय क्रेन सर्विसस की एक क्रेन सनसीटी आउटडोर स्टेडियम के पास पहुंची जिसके बॉक्स में श्री लखवीर सिंह (हि0पु0से0) उप पुलिस अधीक्षक बद्दी (LR) ने वहां मौजूद लोगों के साथ जाकर खड्ड के बीचों-बीच से उक्त बच्चे को बाहर निकाला जिसे तुरंत प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है । बद्दी पुलिस और राम राय क्रेन सर्विसस के संयुक्त प्रयासों के कारण, बच्चा सुरक्षित है । बद्दी पुलिस राम राय क्रेन सर्विसस व गुरदयाल सिंह उपरोक्त का धन्यवाद करती है ।
Average Rating