मुख्यमंत्री द्वारा की गई राहत घोषणा के अनुसार सांगला के बाढ़ प्रभावितों को प्राप्त हुए 01-01 लाख रुपये – उपायुक्त किन्नौर
उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने आज जिला किन्नौर के सांगला घाटी में बाढ़ प्रभावित परिवारों को 01-01 लाख रुपए की राहत राशि वितरित की। इस अवसर पर, उपायुक्त ने कहा की जिला किन्नौर में गत सप्ताह भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायज़ा स्वय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्षेत्र का दौरा कर लिया और प्रभावित परिवारों को 01-1 लाख रुपए की फौरी राहत प्रदान करने की घोषणा की।
उपायुक्त द्वारा सांगला घाटी में पूर्ण रूप से प्रभावित परिवारों को 41 लाख रुपए की राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई और सांगला घाटी में अब तक 42 लाख रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
इसके उपरांत, उपायुक्त ने सांगला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ राहत कार्य की समीक्षा बैठक भी की। सांगला गांव में 60 प्रतिशत मलनिकासी कनैक्शन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और जल आपूर्ति के लिए सार्वजनिक नल लगाए गए हैं।
उपायुक्त ने आवाजाही सुचारू करने के लिए शीघ्र सड़क बहाली का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांगला गांव के साथ लगती पंचायतों द्वारा सांगला गांव में घरों व खेतों में से गाद निकालने के कार्य में महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य स्वयं-सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सरहाना की।
Average Rating