केंद्रीय टीम ने मंडी जिले में बारिश-बाढ़ से हुए नुकसान का किया आकलन
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज सेब सीजन की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता की
उन्होंने एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए पहले मुख्य सड़के बहाल करने तथा अन्य लिंक रोड खोलने के निर्देश दिए
उन्होंने निर्देश दिए कि मणिकर्ण, दियार , ज़री, हूरण, रंग्डी- कन्याल, डोभी फोजल , शंग्चार ,सोयल हलान , गड्सा, सैंज, बंजार की प्रमुख लिंक सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से करें
उन्होंने कहा कि आलू ग्राउंड मनाली की सब्जी मंडी को फिलहाल वॉल्वो बस स्टैंड के लिए शिफ्ट किया जाएगा ताकि किसानो बागवानो को अपना उत्पाद बिक्री करने में समस्या न हो
उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि अब सडक बहाली का कार्य अनवरत दिन रात किया जाए तथा एक मशीन में तीन ओप्रेटर लगाये जाएँ ताकि काम बाधित न हो
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अखाडा पुल की बहाली का कार्य भी शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश दिए
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, एसई लोकनिर्माण, राजीव शर्मा, एनएचएआई अशोक चौहान, उप निदेशक उद्यान बीएम् चौहान ए पीएमसी कुल्लू की सचिव, सेब उत्पादक संघ के पदाधिकारी ,ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य विभागध्यक्ष उपस्थित थे।
Average Rating