आपदा राहत कोष के लिए बड़ते हाथ
कुल्लू 7 अगस्त
कुल्लू जिले में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह के माध्यम से संस्थाओं व निजी तौर ब्यक्तियों द्वारा आपदा राहत कोष में अंशदान का सिलसिला जारी है। विद्यार्थी तक अपने जेब खर्च से आपदा की इस घड़ी में आपदा राहत कोष में अंशदान कर रहे हैं।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को आज यहां जिला ब्राह्मण कल्याण सभा कुल्लू ने आपदा राहत कोष के लिए 5 1 हजार रुपये का अंशदान दिया। जिला ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक मनमोहन गौतम,अध्यक्ष देवराज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष खेमराज शर्मा, महासचिव लीला गोपाल शर्मा, पीआरओ डॉ भूपेंदर गौतम, सदस्य के के शर्मा व हेमराज ने सभा की ओर से आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव सूंदर सिंह ठाकुर को 51 हजार रुपये का अंशदान किया।
भुन्तर के सन्तोष कालरा ने भी आपदा राहत कोष में 21 हजार का अंशदान किया।
कॉलेज छात्रा मानवी शर्मा ने अपनी छात्रवृत्ति में से 3100 रुपये की राशि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से आपदा राहत कोष को भेंट की।
सीपीएस ने जिला ब्राह्मण कल्याण सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का , सन्तोष कालरा व मानवी शर्मा का इस पुनीत कार्य के लिए अंशदान करने के लिए आभार ब्यक्त किया । उन्होंने कहा कि यह राशि आपदा की इस घड़ी में आपदा पीड़ितों को राहत व पुनर्वास प्रदान करने बहुत काम आएगी।
Average Rating