7 दिन के बाद रोहित की टांडा हॉस्पिटल मैं मौत
कांगड़ा के रोहित ने सात दिन तक टांडा में मौत से लड़ते हुए दम तोड़ दिया है। कल जब सी एम् काँगड़ा के दौरे में थे तो ग्रामीणों ने रास्ता रोक के कार्रवाई बात रखी थी। आज लापरवाही बरतने पर गग्गल पुलिस थाने के स्टाफ को धर्मशाला मैं लाइनहाजिर किया गया है।
यह मामला 7 सितंबर का बतया जा रहा है जहाँ कांगड़ा के रछियालू निवासी रोहित कुमार के साथ एक ब्यक्ति की कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि उस ब्यक्ति ने रोहित को इतना कि उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में आई सी यू में भर्ती करना पड़ा, जहां पर सात दिन इलाज चलने के बाबजूद अब मौत हो गई।
आरोपी युवक गग्गल का ही रहने वाला है बतया जा रहा है और उसे पुलिस ने डिटेन किया था पर कोई कारबाई ना करते हुए छोड़ दिया। इस बात से ग्रामीण बहुत नाराज हो गए हैं और चाह रहे हैं कि वो इस पूरे मामले में जो भी दोषी हैं, उनके ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
इस मामले में एस पी कांगड़ा ने गग्गल पुलिस थाने के सभी कर्मचारी अधिकारियों को लाइन हाज़िर कर दिया है और मामले की तहकीकात के लिये एए सपी आरपी जसवाल को लगाया है।
Average Rating