हरियाणा निवासी कुलदीप और रोहतास ने गांधीनगर में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए थे 21 हज़ार 500 रूपये
Read Time:2 Minute, 23 Second
हरियाणा निवासी कुलदीप और रोहतास ने गांधीनगर में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए थे 21 हज़ार 500 रूपये
जिला कुल्लू पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुल्लू अपडेट,दोपहर के समय गान्धीनगर पेट्रोल पम्प के सामने IDBI बैंक के ATM से कुछ शातिरों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसका ATM कार्ड बदलकर भून्तर जाकर महिला के ATM से 21500/- रुपये की राशि निकाल ली । शिकायत सदर थाना कुल्लू मिलने पर कुल्लू पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास की CCTV Footage को खंगाला । जिसमे शातिरों की गाड़ी का नम्बर पता करके मण्डी, बिलासपुर पुलिस को भी उपरोक्त गाड़ी को काबू करने बारे सन्देश भिजवाया गया । हालांकि उसी दिन शाम के समय मण्डी में उपरोक्त गाड़ी का चालान भी किया गया लेकिन शातिर मण्डी पुलिस को चकमा देकर वहां से चले गए । शातिरों ने चालान के समय अपना मोबाइल नम्बर लिखवाया था जो कुल्लू पुलिस द्वारा उपरोक्त मोबाइल नम्बर को ट्रैक करके शातिरों का पता किया जो कि धर्मशाला के क्षेत्र में घूम रहे थे । जिस पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक से बात करके उपरोक्त शातिरों को जाल बिछा कर गाड़ी सहित काबू किया गया । दोनो आरोपी हरियाणा के हिसार व सोनीपत जिले के रहने वाले हैं जिनके नाम कुलदीप सिंह तथा रोहतास है । दोनों को गाड़ी सहित कुल्लू लाया गया है । दोनो के पास विभिन्न बैकों के ATM कार्ड, मोबाइल फोन तथा एक ATM Swipe Machine बरामद हुए है । दोनो को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ।
Related
0
0
Average Rating