मेरी माटी मेरा देश वीरों का वंदन कार्यक्रम का हुआ समापन
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर अतुल शर्मा ने आज यहां बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश वीरों का वंदन कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में मनाया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर के दिन खण्ड विकास अधिकारी कल्पा द्वारा स्वयंसेवकों को सभी गावों की मिट्टी से भरा कलश दिया गया। इस दौरान लोगों ने पंच प्रण की शपथ हाथ में माटी लेकर ली।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सैनानियों व शहीद वीरों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर यह कार्यक्रम जन भागीदारी के द्वारा सम्पन्न हो पाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक के सभी पंचायतो से एक मुट्ठी मिट्टी खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एकत्रित की गई। यह मिट्टी आज नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को तीनों विकास खण्डों में सौंपी गई।
उन्होंने सभी पंचायत जन-प्रतिनिधियों, युवक मण्डलों, महिला मण्डलों, ग्राम वासियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यावाद किया।
खण्ड विकास अधिकारी कल्पा द्वारा स्वयंसेवी रवीना दीक्षित, हेमलता, अक्षिता को कल्पा के सभी गावों की मिट्टी से भरा कलश दिया तथा लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई।
Average Rating