संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न संस्कृतभाषी कार्यक्रमों का आयोजन
कुल्लू 25 अगस्त
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि भाषा एवं संस्कृति विभाग संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए प्रतिवर्ष संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न संस्कृतभाषी कार्यक्रमों का आयोजन करवाता है । इस उपलक्ष्य में 25 अगस्त, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे देव सदन, ढालपुर, कुल्लू में स्कूली विद्यार्थियों की साम्प्रतिके काले संस्कृतभाषायाः प्रासड्.िगकता (वर्तमान समय में संस्कृत भाषा की प्रासंगिकता) विषय पर निबंध लेखन व श्रावणपूर्णिमायाः संस्कृतदिवसस्य हार्दानि वर्धापनानि-2023 (श्रावण पूर्णिमा संस्कृत दिवस-2023 की हार्दिक शुभकामनाएं) विषय पर शुभकामना कार्ड तैयार करना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृषा ठाकुर, रा. व. मा. पा. खराहल ने प्रथम, सक्षिता रा. व. मा. पा. खराहल ने द्वितीय, दिव्या भारद्वाज, भारत-भारती स्कूल, ढालपुर ने तृतीय, प्रेरणा शर्मा भारत-भारती स्कूल, ढालपुर व श्वेता ठाकुर, रा. व. मा. पा. कन्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । शुभकामना कार्ड तैयार करना प्रतियोगिता में कंचन ठाकुर, रा. व. मा. पा. खराहल ने प्रथम, सोनिया, सांईं स्टार व.मा. पा.ए ढालपुर ने द्वितीय, साहिल, रा. व. मा. पा. बाल ढालपुर ने तृतीय, दिवाक्षी महंत रा. व. मा. पा. खराहल व वंशिका स्नेही रा. व. मा.पा. बजौरा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
डाॅ. पुरूषोतम ठाकुर व डाॅ. चिंत राम निर्णायक के रूप में मौजूद रहे ।
Average Rating