मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन
Read Time:1 Minute, 4 Second
ऊना, 26 अगस्त – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों के भवनों के नाम पाठशाओं का दर्जा बढ़ने के कारण उनके नामकरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि 41-चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय उच्च पाठशाला किन्नु का दर्जा बढ़ने के कारण रावमापा किन्नु किया गया है। 42-गगरेट विस के तहत मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला बबेहड़ का दर्जा बढ़ने के कारण राजकीय उच्च पाठशाला बबेहड़ किया गया है। इसके अतिरिक्त 45-कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला त्युड़ी के भवन का नाम रावमापा त्युड़ी किया गया है।
Related
0
0
Average Rating