जल जनित रोगों और सर्पदंश के प्रति रहें सावधान: हेमराज बैरवा

Read Time:2 Minute, 53 Second

हमीरपुर 27 अगस्त। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने भारी बारिश का दौर थमने के बाद भी जिलावासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात से नदी-नालों में अधिक सिल्ट आने के कारण अधिकांश पेयजल योजनाएं काफी प्रभावित हुई हैं और जलशक्ति विभाग द्वारा पेयजल स्वच्छता को लेकर विशेष सावधानी बरतने के बावजूद इस मौसम में जल जनित रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है।
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों विशेषकर ब्यास और विभिन्न खड्डों के आसपास नादौन, सुजानपुर और अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में पानी को अच्छी तरह उबालकर या फिल्टर करके ही पीएं। उपायुक्त ने कहा कि नादौन क्षेत्र के कई गांवों के लोग पहले भी जल जनित रोगों का शिकार हो चुके हैं। इसलिए, वे इस मौसम में पूरी सावधानी बरतें।
उपायुक्त ने कहा कि इस सीजन में सर्पदंश के भी काफी मामले सामने आते हैं। नादौन क्षेत्र में हर साल ऐसे मामलों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उनके इलाके में सर्पदंश का कोई भी मामला सामने आता है तो वे झाड़-फूंक या अन्य टोटकों में समय गंवाने के बजाय उस व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इंजेक्शन लगवाएं।
उपायुक्त ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक ये इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सर्पदंश के शिकार लोगों का तुरंत उपचार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जल जनित रोगों से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी होनी चाहिए तथा हर स्वास्थ्य उपकेंद्र में सभी आवश्यक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। उपायुक्त ने जलशक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायतों को पानी की नियमित रूप से सैंपलिंग एवं टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्राकृतिक खेती को अपनाकर शोभा बनी उत्कृष्ट महिला किसान
Next post सुंदर सिंह ठाकुर ने आज आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत बरशेणी का दौरा किया
error: Content is protected !!