5 से 8 सितंबर तक चंबा प्रवास पर होंगे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
चंबा, 3 सितंबर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 5 सितंबर से चंबा प्रवास पर होंगे ।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
5 सितंबर को भटियात क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे । वह इस दौरान तुनुहट्टी में गौ सदन तथा मरेडी पीडव्लूएमयु का निरीक्षण भी करेंगे ।
दोपहर बाद ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।
शाम को ग्रामीण विकास मंत्री होली को रवाना होंगे । उनका रात्रि ठहराव होली रहेगा।
6 सितंबर को होली में जन समस्याओं को सुनेंगे और भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करने के पश्चात वे तीसा रवाना होंगे।
7 सितंबर को तीसा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ सत्यास में मुख्यमंत्री लोक भवन का भी निरीक्षण करेंगे । उसके उपरांत शाम को किलाड़ में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव किलाड़ (पांगी) में ही रहेगा ।
8 सितंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जनजातीय उपमंडल पांगी के मिन्धल और सुगलवास गाँव का दौरा कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे ।
वे दोपहर बाद में जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर को रवाना होंगे ।
Average Rating