आज दिनाक 14/09/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला
स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील
वर्मा डा. अजय अत्री व् डा. राकेश ठाकुर, स्वास्थ्य खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम
मैनेजेर व सूचना शिक्षा सम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l
डा. अग्निहोत्री ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरे जिला हमीरपुर में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: अभियान को पूर्ण तत्परता से चलाया जायेगा I इस महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथ सामूहिक प्रयास किये जायेगे I इस अभियान के अंतर्गत जिला की सभी 248 पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर- २ जाकर सभी छुटे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का कार्ड बनवाएगी, सभी
लोगों का आयुष्मान भारत हेल्प अकाउंट बनाएगी, समस्त लोगों की क्षय रोग के लिए स्क्रीनिंग करेगी तथा लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कुष्ठरोग, मोटापा, कैंसर, इत्यादि गैर संक्रामक रोगों के लिए भी पूछताछ करके पूरा विवरण सी. बेक फार्म में भरेगी I इस टीम में कम से कम 3 सदस्य होंगे I आशा कार्यकर्ता तथा अंगनवाडी कार्यकर्ता की इस टीम का मुखिया, क्युमिनिटी हेल्थ ऑफिसर या स्वास्थ्य पर्यवेक्षक या स्वास्थ्य कार्यकर्ता में से कोई एक होगा I यह टीमें सोमवार से शुक्रवार तक घर- घर जाकर समस्त लोगों से संपर्क करेगी तथा शनिवार के के दिन आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करके इन गतिविधियों से सम्बंधित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगी I इस पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य कार्यकर्मों की जागरूकता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जायेगे ताकि लोग इन
कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें I
उन्होंने आगे कहा कि आगामी दो दिन में इन सभी टीमों का गठन करके उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान
किया जायेगा ताकि वे अपने कार्य को सकुशल तरीके से पूरा कर सके I इस अभियान के दौरान जिला हमीरपुर में 116736 आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना
के कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है जिसे शत प्रतिशत पूरा किया जायेगा I इस अभियान की पूर्ण कार्य योजना अगले दो दिन में बना ली जाएगी तथा हर
स्तर पर इस अभियान को अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा Iइस अभियान के अंतर्गत समस्त गतिविधियों
का पूरा विवरण आयुष्मान भारत के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा l इस अवसर पर अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई तथा माता एवम शिशु
स्वास्थ्य तथा उनकी उत्तर-जिविता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा l उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें
तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं l बैठक के दौरान विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रोगी सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई l
Average Rating