ओजोन परत के संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरूक करना जरूरी: पठानिया

Read Time:5 Minute, 20 Second

धर्मशाला, 14 सितंबर। शाहपुर के उपयुक्त प्रौद्योगिक केंद्र संस्थान में ओजोन परत संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बतौर मुख्यातिथि विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि  ओजोन परत संरक्षण के लिए आमजन तथा बच्चों जागरूक करना जरूरी है।  उन्होंने कहा कि शाहपुर में इस तरह का यह पहला आयोजन है और उपयुक्त प्रौद्योगिक केंद्र संस्थान इसके लिए बधाई का  पात्र है।
उन्होंने कहा कि ऐसी सामग्रियों के निर्माण और इस्तेमाल पर नियंत्रण रखना जरूरी है जिसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन, हैलोजेनेटेड हाइड्रोकार्बन, मिथाइल ब्रोमाइड और नाइट्रस ऑक्साइड आदि का प्रयोग होता है इससे ओजोन लेयर को क्षति पहुंचती है तथा वातावरण में अत्यधिक प्रदूषण के कारण भी ओजोन लेयर को नुक्सान पहुंचता है इसलिए कोशिश करें कि पेट्रोल, डीजल से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में दो-दो ग्राम पंचायतों को पायलट आधार पर हरित पंचायत के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की है। इन पंचायतों में 500 किलोवॉट से लेकर एक मेगावॉट विद्युत उत्पादन क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि साइंस कांग्रेस की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाएं। बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं तथा उपयुक्त प्रौद्योगिक केंद्र एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए और उसमें शाहपुर के अधिक से अधिक स्कूलों के शिक्षाविदों को जोड़ें । केंद्र के प्रभारी एवं वैज्ञानिक रवि शर्मा ने ओजोन परत के संरक्षण बारे पॉवर पॉइन्ट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों बारे भी जानकारी दी और विधायक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए दिशा निर्देश पर यह संस्थान अपनी गतिविधियों को और अधिक बढ़ाएगा ।

वैज्ञानिक अधिकारी सुनन्दा पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा पर्यावरण बचाने हेतु विभिन्न पहलुओं  पर  प्रकाश डाला ।  इस अवसर पर रेणु सहायक वैज्ञानिक, रामस्वरूप विज्ञान केन्द्र पालमपुर, प्रो०नीरज मारवाह कॉलेज शाहपुर ,अंकित टण्डन ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में 150 विद्यार्थियों तथा शिक्षविदों ने भाग लिया । इस अवसर पर पेंटिग तथा भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई । उत्कृष्ट बच्चों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया । केवल पठानिया ने एटीसी परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, आईएमसी अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस प्रधान सुरजीत राणा, नप शाहपुर की अध्यक्ष उषा शर्मा, उपाधयक्ष विजय गुलेरिया, अधिशासी अभियंता विद्युत अमन चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अमित डोगरा , प्रधानाचार्य अनिल जरयाल, शमसेर , रवि राणा, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चौन सिंह, डीडी शर्मा, प्रधान सिहवाँ अजय बबली,कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय मानव अधिकार संगठन कुल्लू
Next post कुल्लू मंडी हाईवे में ओट टनल में एक्सीडेंट
error: Content is protected !!