ओगली स्कूल में अंडर-19 गर्ल्स जोनल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन, 20 स्कूलों की 200 से अधिक लड़कियां ले रही भाग
Read Time:1 Minute, 48 Second
शिमला 20 सितम्बर –
राजकीय केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला ओगली में अंडर-19 गर्ल्स जोनल खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि संजय सिंह प्रोजेक्ट हेड एसडीएचईपी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों की लगभग 210 लड़कियां भाग ले रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खोखो, कब्बडी, वालीवाल, बैडमिन्टन भाषन संगीत, फोक डांस की प्रतियोगिताएं होगी।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि महोदय ने छात्राओं को जीवन में आगे कैसे बढ़ना है तथा खुद को देश के प्रति किस प्रकार समर्पित किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य तथा आयोजन सचिव कुसुमलता शर्मा ने सभी अतिथियो का स्वागत तथा छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को समापन करवाने के लिए 50 डीपीई तथा पीईटी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मुख्य अतिथि महोदय ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान देवराज वर्मा, एसएमसी चेयरमैन ओम प्रकाश, खण्ड समन्वयक विपन रघुवंशी, खण्ड सेल प्रभारी राजकुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related
0
0
Average Rating