तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने किया विधिवत शुभारंभ

Read Time:4 Minute, 22 Second

नाहन 26 सितम्बर- उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने सिरमौर जिला के सराहां में आज से आरंभ हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला का विधिवत शुभारंभ किया उन्होंने भगवान वामन देव की विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत वामन देव की पालकी को कंधा देते हुए मंदिर से खंड विकास कार्यालय, नए बस स्टैंड तक शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्य दल, दोलांजी मठ का दल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के एनसीसी कैडिट , होमगार्ड बैंड, व हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। नगर के मध्य में स्थित तालाब में भगवान वामन देव की पालकी को नौका विहार करवाया गया।
उपायुक्त ने राज्य स्तरीय मेले के शुभारंभ के दौरान उपस्थित लोगों को वामन द्वादशी मेले की बधाई देते हुए कहा कि सराहां का यह राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सिरमौर जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। दशकों से सारा जनपद वामन द्वादशी मेले का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ करता आ रहा है।
भगवान विष्णु के वामन अवतार के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक मेला अपने साथ समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास समेटे हुए है, जिसमें न केवल सराहां-पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं बल्कि सिरमौर के कोने-कोने से लोग इस मेले में पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि यह मेला देव परंपरा से जुडा होने के साथ-साथ आपसी मेल जोल ,खेल-कूद व सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है।
उन्होंने कहा कि सराहां अगले तीन दिनों तक खेलकूद, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेला आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। मेले के दौरान करोड़ों रुपए का व्यापार होता है इस मेले में लोग जमकर खरीदारी करते हैं।
उपायुक्त ने तीन दिवसीय मेले के दौरान चलने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह व स्थानीय लोगों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर अवलोकन किया ।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ नामी कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कहा कि आज की सांस्कृतिक संध्या में नरेंद्र नीटू, हनी नेगी, हास्य कलाकार पंकज डोगरा, ठाकुर रघुवीर सिंह तथा कुमार साहिल मुख्य कलाकार होंगे ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द परमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दयाल प्यारी,, जिला परिषद सदस्य नीलम, प्रदेश महिला सचिव राजेश्वरी शर्मा, एसडीम एवं सदस्य सचिव मेला कमेटी डाॅ. संजीव धीमान, ओबीसी जिलाध्यक्ष सतैन्द्र नेहरू, महासचिव विजय शर्मा, कृषि उपज एवं विपणन समिति ओमप्रकाश मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कैटरिंग सेवाओं हेतू निविदाएं अब 30 सितम्बर तक आमंत्रित
Next post हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास में सुनी जन समस्यायें
error: Content is protected !!