कुल्लू 27 सितम्बर
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की प्लॉट आवंटन उप समिति के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 24 अक्तूबर से 30 अक्टूबरतक धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए ढालपुर मेला मैदान में विभिन्न प्रकार की दुकानों और वाणिज्यिक कार्यों आदि के लिए प्लॉटों का आवंटन / नीलामी, समिति द्वारा निम्न सारणी के अनुसार किया जाएगा। अतः इच्छुक आवेदक निर्धारित निम्न तिथि व समय अनुसार डी०आर०डी०ए०, सभागार नजदीक उपायुक्त कार्यालय, कुल्लू में सम्पर्क करें ।
उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर 2023 11:00 बजे से टैक्सी स्टैंड के नजदीक फल व जूस की दुकान । टेंट हाउस ( नजदीक क्रिकेट पिच ) का आबंटन । 4 व् 5 अक्तूबर 2023 11:00 से लोकल झूले, पुराने जूतों के लिए प्लॉट खुली बोली के आधार पर दिनांक 31 अक्तूबर 2023 से 12 नवंबर 2023 तक आवंटित किए जाएगें।
06 अक्तूबर 2023 11:00 बजे से होजरी, बर्तन बाजार , मनिहारी बाजार , रेडीमेड गारमेंट मार्केट (बैग, सिंदूर, चाकू छूरी, तिब्बती मार्केट आदि) , लुधियाना / अमृतसर मार्केट आवंटित किए जाएगें।6 अक्तूबर 2023 11:00 बजे से हलवाई मेन रोड़। हलवाई बास्केटबॉल ग्राउंड । 3. लोकल आर्टिकल । होटल / ढाबा । . मोमो – थुक्पा (चाट, करोकरी) । साथ । . बैग की दुकानें डोम के 7. टी स्टॉल। माला / धूप आदि ।मार्केट आवंटित आवंटित किए जाएगें।
8 व 9 अक्टूबर 2023 11:00 बजे से Flea Market (पुराने कपड़े की मार्केट) आवंटित किए जाएगें।
10 व 11 अक्टूबर 2023 11:00 बजे से अनुपस्थित दुकानदारों को प्लॉट लेने हेतु अंतिम अवसर / ओपन स्पेस दिया जायेगा
12 व 13 अक्टूबर 2023 11:00 बजे से बची हुई सभी दुकानों / प्लॉटों के आवंटन हेतू खुली नीलामी की जायेगी
अधिक जानकारी के लिए जिला कुल्लू की वेबसाईट hpkullu.inc.in देखें।
Average Rating