27 को खलियार-पुरानी मंडी क्षेत्र में बंद रहेगी बिजली
Read Time:1 Minute, 10 Second
मंडी, 25 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल मंडी-3 के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि 11 केवी खलियार पुरानी मंडी उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए 27 अक्तूबर को 11 के. वी. खलियार-पुरानी मंडी के अन्तर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इस दौरान बनाणु, बारी, लोअर बिजनी, जवाहरनगर, खलियार, छिपनु, पुरानी मंडी, डीसी आवास, टिंबर डिपो, ढांगसीधार, पुलिस कॉलोनी, डीएवी स्कूल और गोल पौड़ी के आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य को अगले दिन किया जा सकता है।
Related
0
0
Average Rating