राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए सुनिश्चित — उपायुक्त
चंबा, 17 नवंबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि राजस्व संबंधी लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं ।
यह निर्देश आज उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर प्राप्त हुई राजस्व संबंधी शिकायतों का शीघ्र निपटारा तय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया।
विभिन्न राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की बारीकियों से निगरानी करने उपरान्त सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी उप मंडलों के एसडीएम को लोगों की समस्याओं के समाधान में विशेष प्राथमिकता रखने को भी कहा।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में निशानदेही मामलों, तकसीम कब्जा नाजायज, इन्तकाल, जमाबन्दी नवीनीकरण, राजस्व भवनों के निर्माण एवं मुरम्मत कार्यो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत वकाया विभिन्न घटकों, स्वामित्व योजना, कृषि गणना, वसूली, पुस्तकालय निर्माण, खनन आदि समस्त मामलों की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भरमौर कुलबीर सिंह राणा, तीसा जोगिंदर कुमार, सलूणी नवीन कुमार, डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदार जबकि उपमण्डल पांगी से सम्बन्धित राजस्व अधिकारी वर्चुअली मौजूद रहे।
Average Rating