आयुष्मान भव अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक
मंडी, 21 नवम्बर । आयुष्मान भव अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सभी नागरिकों के व्यक्तिगत आभा नंबर जनरेट भी किए जा रहे हैं जो कि व्यक्ति के चिकित्सा रिकार्ड का बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड उसके मोबाइल फोन नम्बर से लिंक होना चाहिए।
उपायुक्त ने जिले वासियों से आग्रह किया कि वह ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समीप के लोक मित्र केंद्र पर जाकर अपने फोन नम्बर व आधार कार्ड लिंक करवाएं। उन्होंने बताया कि मोबाइल नम्बर लिंक होने के बाद लाभार्थी अपना आभा नम्बर स्वयं बना सकता है।
Average Rating