विकसित भारत संकल्प यात्रा में हमीरपुर के युवाओं को माई भारत पोर्टल पर किया जा रहा पंजीकृत
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की डिजिटल वैन शनिवार को ग्राम पंचायत जंगल रोपा और नाल्टी में पहुंची । इस डिजिटल वैन के द्वारा लोगों को 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के लिए प्रेरित किया जा रहा है । वैन के माध्यम से भारत को विकसित बनाने की ओर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य और प्रयासों की झलक जनता तक पहुंचाई जा रही है । भारत को विकसित बनाने में भारत के युवाओं का विशेष स्थान रहने वाला है । इसी दिशा में भारत सरकार द्वारा माई भारत एक युवा पोर्टल भी शुरू किया गया है । इसी यात्रा में भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा युवाओं को माई भारत युवा पोर्टल के ऊपर पंजीकृत किया जा रहा है । नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक शशि पाल ने शनिवार को जंगल रोपा और नाल्टी पंचायत में युवाओं को माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत किया और बताया कि भारत सरकार द्वारा यह पोर्टल युवाओं के विकास के लिए उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया है । इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत के युवा एक मंच पर जुड़ेंगे और अपना और अपने देश का सर्वांगीण विकास करने में अहम भूमिका निभाएंगे ।
Average Rating