चंबा, 7 दिसंबर
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर आकलन शिविरों (असेसमेंट कैंपस) का आयोजन किया जा रहा है ।
इनमें जिला से संबंधित दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कानों के उपकरण , क्रेचज, वाकिंग स्टिक इत्यादि लगाने का आकलन किया जाएगा ।
उपायुक्त ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से आग्रह किया है कि वह इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं ।
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 11 दिसंबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय चंबा में आकलन शिविर आयोजित होगा।
12 दिसंबर को उपमंडल तीसा के अटल चौक कॉलोनी मोड़ के समीप लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तथा उपमंडल भटियात के तहत अंबेडकर भवन चूवाड़ी में 13 दिसंबर को शिविर लगेगा ।
इसी तरह 14 दिसंबर को उप मंडल सलूणी के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय सलूणी तथा डलहौजी उपमंडल के तहत 15 दिसंबर को सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत बनीखेत (पधर) में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली द्वारा आकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले पात्र व्यक्ति इन शिवरों में भाग ले सकते हैं ।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिला मैडिकल बोर्ड , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मान्य होगा ।
अधिकतम मासिक आय सीमा 22500 रहेगी ।
आय प्रमाण पत्र नियोक्ता , ग्राम पंचायत प्रधान,तहसीलदार , सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड,वोटर कार्ड,आधार कार्ड, दिव्यांगों का यू०डी०आई०डी० इत्यादि मान्य
होंगे । लाभार्थियों को एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी लानी होगी ।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोडल अधिकारी चंबा 7876940794, भरमौर 7770003500, चुवाडी
8219488081, सलूनी
8219052385, तीसा व डलहौजी 88941515 पर संपर्क किया जा सकता है ।
Average Rating