ईवीएम एवं वीवीपीएटी प्रयोग बारे जागरूकता शिविर 11 दिसम्बर से

Read Time:7 Minute, 12 Second

मंडी, 08 दिसम्बर। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी के प्रयोग बारे जागरूक करने के उद्देश्य से 11 दिसंबर से तीन जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्हांेंने बताया कि 11 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़कोह तथा दोपहर बाद ग्राम पंचायत लागधार, 12 दिसम्बर को सुबह ग्राम पंचायत सुराड़ी तथा दोपहर बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरवाड़ी निचली, 13 दिसम्बर को सुबह के समय ग्राम पंचायत धन्यारा तथा शाम के समय राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनयारा, 14 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली तथा शाम के समय ग्राम पंचायत कोटली, 15 दिसम्बर को सुबह के समय ग्राम पंचायत कोट तथा शाम के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट, 16 दिसम्बर को सुबह के समय ग्राम पंचायत भरगांव तथा शाम के समय राजकीय उच्च विद्यालय भरगांव, 18 दिसम्बर को सामुदायिक हाल तरनोह तथा शाम के समय राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेरन, 19 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ तुंगल तथा शाम के समय ग्राम पंचायत तुंगल, 20 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी गुमाणु तथा शाम के समय राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी, 21 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा तथा शाम के समय ग्राम पंचायत सदोह, 22 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सदयाणा तथा शाम के समय ग्राम पंचायत सदयाणा, 23 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय प्राथमिक पाठशाला जठोंडा तथा शाम के समय आंगनबाड़ी केंद्र भटवाड, 26 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननांव तथा शाम के समय ग्राम पंचायत तांदी, 27 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाड़ा तथा शाम के समय ग्राम पंचायत जनेढ़, 28 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याहड़ तथा शाम के समय राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंथला, 29 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू तथा शाम के समय चलोह, 30 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी तथा शाम के समय ग्राम पंचायत बग्गी तुंगल, पहली जनवरी को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोखड़ा तथा शाम के समय ग्राम पंचायत गोखड़ा, 2 जनवरी को राजकीय उच्च विद्यालय पधियूं तथा शाम के समय ग्राम पंचायत अलाथू, 3 जनवरी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठलग में शिविर आयोजित किए जायेंगे।
इसी क्रम में दूसरी टीम द्वारा 11 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैहनवाल तथा शाम के समय ग्राम पंचायत टिल्ली, 12 दिसम्बर को राजकीय प्राथमिक स्कूल संयारढ़, 13 दिसम्बर को सुबह के समय केंद्रीय विद्यालय खलियार तथा शाम के समय उप-निदेशक उद्यान विभाग के कार्यालय में, 14 दिसम्बर को सुबह के समय टाउन हाल मंडी तथा शाम के समय नगर निगम कार्यालय, मंडी, 15 दिसम्बर को सुबह के समय आईटीआई मंडी तथा शाम के समय डिग्री कॉलेज मंडी, 16 दिसम्बर को कन्या विद्यालय मंडी तथा शाम के समय जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, मंडी, 18 दिसम्बर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगवाहन तथा शाम के समय जिला पुस्तकालय मंडी, 19 दिसम्बर को सुबह के समय लोक निर्माण वृत कार्यालय तथा शाम के समय प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय, 20 दिसम्बर को सुबह के समय विजय हाई स्कूल मंडी तथा शाम के समय डाईट, 21 दिसम्बर को प्राथमिक स्कूल थनहेड़ा तथा शाम के समय जिला उद्योग केंद्र, 22 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडोग तथा शाम के समय ग्राम पंचायत बड़ोग, 23 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ तथा शाम के समय राजकीय प्राथमिक स्कूल जमांधी, 26 दिसम्बर को सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटमोरस तथा शाम के समय प्राथमिक स्कूल चंदेश, 27 दिसम्बर को जिला पर्यटन अधिकारी चडयारा, 28 दिसम्बर को राजकीय मिडल स्कूल पुरानी मंडी तथा शाम के समय खंड विकास कार्यालय, भ्यूली, 29 दिसम्बर को तहसील कार्यालय मंडी तथा शाम के समय पशु पालन विभाग कार्यालय, 30 दिसम्बर को प्राथमिक स्कूल चडयाणा तथा शाम के समय माध्यमिक पाठशाला बिन्द्राबणी, पहली जनवरी को प्राथमिक स्कूल तवारफी तथा शाम के समय पा्रथमिक स्कूल गडनल, 2 जनवरी को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंडोह तथा शाम के समय प्राथमिक स्कूल अप्पर पंडोह तथा 3 जनवरी को ग्राम पंचायत सांबल तथा शाम के समय प्राथमिक स्कूल सोझा में शिविर आयोहित किए जायेंगे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नशे पर नियंत्रण के लिए उपमण्डल स्तर पर समितियां होंगी गठित- पुलिस अधीक्षक
Next post मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
error: Content is protected !!