किन्नौर जिला में 15 दिसम्बर, 2023 से चलाया जाएगा ई0वी0एम से संबंधित प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर, 2023 से जिला की समस्त ग्राम पंचायतों में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई0वी0एम) से संबंधित प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत आम जनता को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर मशीन की विश्वसनीयता के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय किन्नौर, उपमण्डलाधिकारी कार्यालय निचार तथा अतिरिक्ति जिला दण्डाधिकारी कार्यालय पूह में भी 15 दिसम्बर, 2023 से उक्त प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान कैम्प लगाया जाएगा।
उन्होंने जिला की समस्त जनता से आवाह्न किया कि वह लोकसभा निर्वाचन-2024 में वास्तविक मतदान से पहले इस जागरूकता अभियान के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में अपने मत का प्रयोग कर मशीन की विश्वसनीयता सुनिश्चित करें ताकि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई0वी0एम) की कार्य प्रणाली पर किसी भी प्रकार का संदेह ने रहे।
Average Rating