मंडी, 15 दिसम्बर। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए प्रथम चरण में आयोजित होने वाले शिविरों के आयोजन के लिए सभी जरूरी प्रबंध पूरे कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को मंडी के व्यास सदन में, 19 को जोगिन्द्रनगर उपमण्डल के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में, 20 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरकाघाट में, 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करसोग में तथा 23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहर में प्रथम चरण के शिविर आयोजित होने हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान एलिम्को की टीम द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण की आवश्यकता का आकलन तथा पंजीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाने हैं।
उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांग अपने साथ यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो कि 40 प्रतिशत से कम न हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख 70 हजार रुपये तक हो, आधार या वोटर कार्ड और 2 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाएं।
वहीं जिला कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि जिला के सभी तहसील कल्याण अधिकारियों को इस बारे जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए है।
Read Time:2 Minute, 44 Second
Average Rating