शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में 12 जनवरी तक आयोजित होंगे ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जागरूकता कैंप

Read Time:4 Minute, 44 Second

शिमला 19 दिसम्बर – उपमण्डलाधिकारी (ना.) शिमला ग्रामीण निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों में ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जागरूकता कैंप चलाया जा रहा है, जोकि 12 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा।
उन्हांेने बताया कि 20 दिसम्बर, 2023 को मतदान केन्द्र दाड़गी, मांदरी, बझोल, धलाया, दरगोट और बठमाणा, 21 दिसम्बर को खैरा, पदैन, लुनसू, गिरब, जतोग, भधावणी, 22 दिसम्बर को थाची, शरोग, मढोड घाट, गाईचरी, हलोग, महापुणा, 23 दिसम्बर को मालगी, ओगली, पंदोआ, शिल्ली, कंडा, शामलाघाट-1, 26 दिसम्बर को कंडोला, हिवन, रियोग, मकडोग, गवाही कलां, बस्ती गुणाना, 27 दिसम्बर को भराड़ा, कदारघाट, रूमाहन, शामलाघाट-2, मूलबरी, गनेवग, 28 दिसम्बर को नीण, मथैनी, अवग, जजैर, टूल (शकराह)-1, टूल (शकराह)-2, 29 दिसम्बर को बेरटी, डुमैहर, नावी, शोघी, थारी, महौरी, 30 दिसम्बर को शदोह, खटनोल, देवला, घण्डल, खनोई, पड़ेच-1 में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार 1 जनवरी, 2024 को छपरानी, नलाह, करयाली, कोट, चराउ, भोग, 2 जनवरी को डांडी बाग, रूमथल, देवठी, पड़ेच-2, बलाउ, टूटू-1, 3 जनवरी कोडरावल, कयालु, संदोआ, गौरो-कनावन, शगीन, जड़याल, 4 जनवरी को मच्छीबर, शील, जमोग, टुटू-2, मझठाई-1, मझठाई-2, 5 जनवरी को सरईया, धरोगड़ा, आईशा, धारी बगैरी, शेहल, गुरलशाली, 6 जनवरी को सुन्नी, कांगड़ी, घरयाना, मझठाई-3, भरोई, जनोल, 8 जनवरी को सैंज, बनुना, गढेरी, पंती-1, पंती-2, रामपुर क्योंथल, 9 जनवरी को नाडुखर, मण्डयालु, बसन्तपुर-1, कड़याची, पाहल, बमोट, 10 जनवरी को थारू, हिमरी, कठियाना, शाल, खलग-1, खलग-2, 11 जनवरी को भढई-1, भढई-2, भढई-3, चियाली कलां-1, चियाली कलां-2, सनोग उपरला-1 तथा 12 जनवरी को अप्पर चक्कर, लोअर चक्कर, बालूगंज-1, बालूगंज-2, सनोग उपरला-2, बतोल और बिहार में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।
कसुम्पटी विस क्षेत्र मंे 8 जनवरी तक जागरूकता कैंप
उन्हांेने बताया कि 20 दिसम्बर, 2023 को मतदान केन्द्र पगोग, बरमु, क्यार, सतोग, जुग्गर, सांगटी-1, 21 दिसम्बर को घड़ैच, मूलकोटी, कुफरी-जुन्गा, चमियाना-1, चमियाना-2, चमियाना-3, 22 दिसम्बर को ढली, मशोबरा-1, मशोबरा-2, सांगटी-2, सांगटी-3, सांगटी-4, 23 दिसम्बर को बनी, देहना, कटियां मैझर, चमियाना-4, चमियाना-5, चमियाना-6, 26 दिसम्बर को जगेलडु, कंडा, नालदेहरा, छकदयाल, सुराला, मलियाना-1, 27 दिसम्बर को दरभोग, नाला, जटोल, कसुम्पटी-1, कसुम्पटी-2, कसुम्पटी-3, 28 दिसम्बर को टिक्कर, सोंथल, बल्देयां, मल्याणा-2, मल्याणा-3, मल्याणा-4, 29 दिसम्बर को कोटि-1, कोटि-2, मखडोल, विकास नगर, सरघीन, कवालग मझार तथा 30 दिसम्बर को सोल, धगोग, घाटी, पटगेर, कैचमेंट एरिया (चुरट नाला), मलुठ में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार 1 जनवरी, 2024 को बेखलटी, गड़ेवग, डुमैहर-1, मैहली-1, मैहली-2, मैहली-3, 2 जनवरी कोमैहली-4, मैहली-5, पुजारली, चंजिया पंडाली, भड़ेच, कोट, 3 जनवरी को पटेवग-2, पटेवग-3, पटेवग-4, भलावग, शलोथ, जंगल भलावग (कटोला), 4 जनवरी कोपट्टी-रिहाना-1, पट्टी-रिहाना-2, पट्टी-रिहाना-3, भरंडी, देहरा दोहाई, लखोटी, 5 जनवरी को पटेवग-5, पटेवग-6, पटेवग-7, पीरन, ढली, तराई, 6 जनवरी को पट्टी-रिहाना-4, पट्टी-रिहाना-5, पटेवग-1, दुबलू-1, दुबलू-2, रोहल्टी तथा 8 जनवरी को रझाना, चैरी, जुन्गा, चिक्खर, सतलाई और थूड़ मंे जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीबीएसई के लिंक से डॉउनलोड करें नवोदय परीक्षा के रोल नंबर
Next post 22 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में भर्ती शिविर होगा आयोजित
error: Content is protected !!