लोहारली स्कूल में दी मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी भाषण, पेंटिंग, क्विज और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का भी किया आयोजन
बिझड़ी 20 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली में ‘वो दिन’ योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरुकता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआर नेगी ने की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को अनीमिया और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे मंे जानकारी देते हुए एनआर नेगी ने कहा कि किशोरियों एवं महिलाओं में मासिक धर्म एक प्राकृतिक एवं स्वभाविक प्रक्रिया है। इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर किशोरियां एवं महिलाएं कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी शैलजा शर्मा ने भी अनीमिया, बच्चों के पहले 1000 दिनों के दौरान सही पोषण और मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और अनीमिया पर प्रश्नोत्तरी, भाषण, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में महक प्रथम, स्मृति द्वितीय व साक्षी तृतीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में महक प्रथम, कोमल द्वितीय और वंदना तृतीय रही।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं छात्राओं तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य बलवीर सिंह, अन्य शिक्षक, स्थानीय ग्राम पंचायत कलवाल की प्रधान रीना चंदेल, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Average Rating