जिला में 5,779 दिव्यांगजनों को दिया जा रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ – महेंद्र पाल गुर्जर

Read Time:4 Minute, 11 Second

ऊना, 21 दिसम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने गुरूवार को प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित 53 आंगनवाडी वर्करस तथा 46 आंगनवाडी सहायिकाएं बालक विकास परियोजना में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि सितम्बर 23 तक 6 वर्ष आयु तक के 896 बच्चों को जिनमें 649 मुस्लिम, 247 सिक्ख तथा 219 माताओं जिसमें 136 मुस्लिम व 86 सिक्खों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 210 बच्चे जिसमें 182 मुस्लिम तथा 28 सिक्ख पूर्व स्कूल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गरीबों के लिए स्वरोजगार तथा मजदूरी रोजगार के तहत नगर परिषद टाहलीवाल में 40 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है जिसमें 10 अलपसंख्यक समुदाय से हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 14 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 1106 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि आर्थिक क्रियाक्लापों के लिए अधिवृधित ऋण सहायता योजना के तहत ऋण आवेदन हेतु दिव्यांग व्यक्तियों को ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 98 हज़ार रूपये तथा शहरी क्षेत्रों में 1.20 लाख रूपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदक को दुकान के लिए 5 लाख तथा रोजगार के लिए मशीन व गाड़ी खरीदने के लिए 20 लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि 10 लाख रूपये की ऋण राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज तथा उससे ज्यादा की ऋण राशि पर 8 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान किया गया है।

जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक

जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की समीक्षा बैठक करते हुए एडीसी ने बताया कि जिला में कुल 5779 दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत अब तक 4 करोड़ 95 लाख 18 सौ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग विवाह पुरस्कार के तहत 212 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रवृति योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अब तक 3 लाख 59 हज़ार 750 रूपये की राशि 33 लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया वशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र योजना के तहत अभी तक जिला में कुल 5, 656 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 5,540 यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए गए हैं।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, डीपीओ नरेंद्र कुमार, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, नेशनल केरियर सेंटर के निदेशक रंजन चंगक्कोटी सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण मणिकर्ण (साडा) की बैठक आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष साडा आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई
Next post मुख्यमंत्री ने रैत में 5.36 करोड़ रुपए से बनने वाले बीडीओ कार्यालय भवन का किया शिलान्यास
error: Content is protected !!