फोटोयुक्त मतदाता सूची-2024 का अंतिम रूप प्रकाशित

Read Time:3 Minute, 53 Second

शिमला, 05 जनवरीः
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2024 की अहो तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है तथा भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2024 दिनांक 05 जनवरी, 2024 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है।
उन्हांेने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूची में कुल 5,84,081 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 12,199 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं तथा 5,963 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन या दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किए गए हैं। इस प्रकार मतदाता सूची 2024 में 6,236 मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है अर्थात् जिला में अब कुल 5,90,317 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 3,00,997 पुरुष तथा 2,89,320 महिलाएं हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला जिला के मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार विवरण के अनुसार 60-चैपाल में कुल मतदाता 82.500, जिसमें 42,520 पुरुष और 39,980 महिलाएं है। इसी प्रकार 61-ठियोग में कुल मतदाता 86,907, जिसमें 43,716 पुरुष और 43,191 महिलाएं,  62-कसुम्पटी में कुल मतदाता 67,494, जिसमें 34,776 पुरुष और 32,718 महिलाएं, 63-शिमला में कुल मतदाता 47,354, जिसमें 24,526 पुरुष और 22,828 महिलाएं तथा 64-शिमला ग्रामीण में कुल मतदाता 78,912, जिसमें 40,057 पुरुष और 38,855 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 65-जुब्बल कोटखाई में कुल मतदाता 73,473, जिसमें 36,493 पुरुष और 36,980 महिलाएं, 66-रामपुर (अ.जा.) में कुल मतदाता 77,520, जिसमें 39,934 पुरुष और 37,586 महिलाएं तथा 67-रोहडू(ज.जा.) में कुल मतदाता 76,157, जिसमें 38,975 पुरुष और 37,182 महिलाएं शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अन्तिम रूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालय में अथवा बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त जिला के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की इन्टरनेट वैवसाईट  http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वेबसाइट पर भी कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वल्लभ कॉलेज और आईटीआई मंडी में आयोजित की गई मतदाता जागरूकता कार्यशाला  
Next post किड्स कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी का सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!