जिला परिषद की बैठक में सक्षम अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं-निहाल चारस

Read Time:4 Minute, 56 Second

रिकांगपिओ 05 जनवरीः जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षताजिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने की। बैठक में जहां गत मदों पर व्यापक चर्चा कर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीयअधिकारियों को निर्देष दिये गए तो वहीं नए मदों पर भी संबंधित विभागों से उचित कदम उठाने को कहा गया। बैठक का संचालन सदस्य सचिव एवंबीडीओ पूह अभिषेक ने किया तथा विभिन्न मदों को चर्चा के लिए सदन में रखा।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने कहा कि जिला परिषद की बैठकों से संबंधित विभागों के सक्षम अधिकारियों का अनुपस्थितरहना एक गंभीर विषय है। उन्होने भविष्य में सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को उपस्थित रहने को भी कहा ताकि जनहित से जुड़े मुददों परव्यापक चर्चा कर उचित निर्णय लिये जा सकें। उन्होने कहा कि जिला परिषद की बैठकों से सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति को सदन ने गंभीरतासे लिया है तथा अनुपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस भी जारी किये जाएंगे।

निहाल चारस ने कहा कि जिला परिषद पंचायतीराज संस्थाओं में एक मुख्य कड़ी है, जिसके माध्यम से संबंधित सदस्यगण जनहित से जुडे़ मामलोंको सदन में रखते हैं ताकि उनका समयबद्ध हल निकाला जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से सदन में रखे गए मदों परसमयबद्ध उचित कदम उठाने को भी कहा ताकि समस्याओं को जल्द हल किया जा सके।

बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए पुराने मदों पर व्यापक चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाने केनिर्देश दिये। इस दौरान जलशक्ति, बिजली बोर्ड, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, पुलिस, एसजेवीएनएल सहितअन्य विभागों से जुड़े मदों पर व्यापक चर्चा हुई।

साईबर अपराध व नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता लाने पर दिया जोर

जिला परिषद बैठक में जिला में बढ़ते साईबर अपराध तथा नशे के प्रचलन पर पर चिंता व्यक्त की तथा पुलिस विभाग से ग्रामीण स्तर पर व्यापकजन जागरूकता लाने पर भी जोर दिया। सदन ने पुलिस अधिकारियों से ग्राम सभा की बैठकों में भी लोगों को साईबर अपराधों बारे जागरूक बनाने कीआवश्यकता पर भी बल दिया। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग इस संदर्भ में समय-समय पर जागरूकता अभियानचलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है तथा भविष्य में भी इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।

पूह ब्लॉक की तरह निचार व कल्पा ब्लॉक की पंचायतों में भी बायोमैटिक से लगे हाजरी

सदन में बताया गया कि विकास खंड पूह की सभी ग्राम पंचायतों में बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से कर्मचारियों की हाजरी लगाई जा रही है। साथही निचार व कल्पा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में भी बायोमैट्रिक मशीनों के माध्यम से हाजरी सुनिश्चित बनाने को भी कहा। संबंधित अधिकारियों नेबताया कि इस संबंध में जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, जिला परिषद के विभिन्न सदस्यगण, पीओ आईटीडीपी राजकुमार, बीडीओ कल्पा प्यारे लाल, जिलाकल्याण अधिकारी बलवीर ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बोर्ड टशी नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपायुक्त गर्ग ने किया 21 दिवसीय निशुल्क बैडमिंटन कोचिंग  शिविर का  शुभारंभ।
Next post उपायुक्त ऊना ने किया पंडोगा में गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र भवन का उद्घाटन
error: Content is protected !!