पैरालिसिस को मात देकर आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी हरदीप कौर

Read Time:5 Minute, 39 Second

मंडी (सुंदरनगर)। परिश्रम और सकारात्मक सोच से हर मुश्किल से पार पाया जा सकता है। यह कर दिखाया है जिला मंडी के सुंदरनगर के छातर गांव की पैतांलीस वर्षीय हरदीप कौर ने। हरदीप कौर केवल 20 वर्ष की उम्र में ही पैरालिसिस (अधरंग) बीमारी की शिकार हो गई थी। उसी दौरान पति भी मधुमेह से पीड़ित हो गए थे। छोटी उम्र में शादी होने पर पढ़ाई पूरी न कर पाने और पैरालिसिस होने पर हरदीप कौर पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा की उसकी आंखों के आगे हर तरफ अंधेरा छा गया। खुद बीमार, पति बीमार उपर से दो बच्चों की जिम्मेदारी और आमदनी का कोई सहारा नहीं। इस बेबसी और लाचारी की हालत में कोई और होता तो शायद टूट कर बिखर जाता। लेकिन ऐसी विपरीत परिस्थितियों में खुद को संभाल कर हरदीप कौर ने न केवल परिवार को बिखरने से बचाया बल्कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई और मधुमेह से पीड़ित पति का सहारा बनकर देखभाल की और साथ में अपने परिवार के लिए घर भी बनाया। पैरालिसिस से ग्रस्त हरदीप कौर आत्मनिर्भरता की एक मिसाल बन कर उभरी है। जो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है।
हरदीप कौर बीमारी की हालत में उस वक्त साक्षरता समिति मंडी से जुड़ी और वहां नाबार्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आचार, सीरा और बढ़ियां बनाना सीखा और इन्हें घर पर बनाने का काम शुरू किया। जिन्हें बेचने से थोड़ी सी आमदनी शुरू हो गई। लेकिन यह इतनी नहीं थी कि घर की सही ढंग से गुजर-बसर हो सके। तो हरदीप कौर ने पैरालिसिस की बीमारी में ही पैदल चलकर गांव-गांव अपने बनाए उत्पादों को बेचना शुरू कर दिया। ऐसा करना उसके जीवन में नई खुशी लेकर आया। ज्यादा चलने के कारण एक तो वह बीमारी से उभर पाने में सफल हो गई वहीं आमदनी में भी बढ़ौतरी होने लगी। फिर तो हरदीप कौर ने पीछे मुडकर नहीं देखा। कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर और स्वयं सहायता समूह से जुड़कर हरदीप कौर ने विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर मोटे अनाज के व्यंजन बनाना भी शुरू कर दिए। इसके साथ ही मशरूम, एलोवेरा जैल के हैंड वॉश, साबुन आदि बनाने का प्रशिक्षण भी ले लिया। उनके कार्य को देखते हुए कृषि विभाग ने उन्हें मास्टर ट्रेनर चुन लिया। हरदीप कौर यहीं नहीं रुकी। वह अपने उत्पादों को बेचने के लिए शिमला, चंडीगढ़, कांगड़ा, केलांग आदि जगहों पर हुए फूड फेस्टिवल में भी पहुंच गई। अब तो कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर कृषि सखियों और पशु सखियों को ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में भी उन्हें आमंत्रित करता है।
हरदीप कौर ने बताया कि बीमार होने के बाद शुरू में आचार, सीरा, बढ़ियां, स्वेटर बुनने आदि का काम करती थीं लेकिन अब वह इसके साथ ही मोटे अनाज के व्यंजन जैसे मोमोज, सिड्डु, रागी के लड्डू, बर्फी इत्यादि भी बनाती है। उसका अधिकतर सामान घर में ही बिक जाता है। वहीं बड़े दुकानदार घर से ही बनाए गए सामान को ले जाते हैं। इसके अतिरिक्त वह एक दुकान भी चला रही है और चौराहों पर भी स्टॉल लगाकर सामान बेचती है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं में खुले मिलेट शोरूम में गुणवत्ता परीक्षण के बाद बिक्री के लिए भेजना शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि वह सालाना अढ़ाई से तीन लाख रुपये की कमाई कर लेती है।
वहीं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल वासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं और निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जो हज़ारों परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन मंडी द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वस्ति का भजन ह्रदय को भावनाओं से भर देता है: प्रधानमंत्री
Next post दुग्ध आधारित अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान करने में प्रदेश सरकार की नवोन्मेषी पहल
error: Content is protected !!