जौड़े अंब और अमलैहड़ के स्कूलों में दिया नशा निवारण का संदेश
हमीरपुर 08 जनवरी। आम लोगों, विशेषकर युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने तथा नशा विरोधी अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय हमीरपुर द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़ेअंब और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई तथा नटराज कला मंच के सांस्कृतिक दल के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरुक किया।
जौड़ेअंब स्कूल में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य सुनील कुमार, अन्य शिक्षक, स्थानीय पंचायत प्रधान रजनी कुमारी, उपप्रधान रमन कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के संदीप कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य विपन कुमार, सीनियर लेक्चरर रमन, अन्य शिक्षक, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, यशपाल ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Average Rating