राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला हमीरपुर की आगामी लोकसभा चुनावों के संदर्भ हुई बैठक
आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हमीरपुर की बैठक जिला संयोजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन विक्रम शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मनोज सिंह भट्टी जी इंचार्ज हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वह प्रदेश सहयोजक ठाकुर हीरापल सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई वह पंचायती राज संगठन को वूथ स्तर तक पहुंचने के लिए पदाधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए गए संगठन में नयी नियुक्तियां के लिए भी प्रभारी जी ने अपनी सहमति प्रकट की मनोज सिंह भट्टी जी ने बताया कि इस बार लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए संगठन रात दिन मेहनत करेगा वह यहां से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को लोकसभा में भेज कर राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करेगा। जिला संयोजक विक्रम शर्मा जी ने बताया कि इस बार माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक घर-घर पहुंच कर लोकसभा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए काम करेंगे।
इस बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के महामंत्री राजेश ठाकुर, कुलदीप सिंह राणा, सुभाष चंद सचिव संजीव कुमार धीमान,जगदीश चंद भारद्वाज, सचिव राजेंद्र सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव राजेश आनंद ,अश्वनी लंबरदार,प्रवेश ठाकुर,पार्षद निशांत शर्मा, युवा कांग्रेस महासचिव लबनीश ठाकुर, तरूण वर्मा आदि उपस्थित रहे
Average Rating