जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आज कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Read Time:10 Minute, 58 Second

कुल्लू 26 जनवरी

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आज कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

 समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वन ,ऊर्जा,पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने की। 

सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। 

 पुलिस के उप निरीक्षक रूपलाल ने भव्य  परेड़ का नेतृत्व किया।

भव्य मार्चपास्ट में जिला पुलिस पुरुष  व महिला , भारत तिब्बत  सीमा पुलिस बल, गृह रक्षा,  एनसीसी आर्मी व एयरविंग,एन एस एस के अलावा  हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा बैंड ने भाग लिया।

  सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि गणतंत्र दिवस उन महान स्वतंत्रता सेनानियों  को स्मरण करने का दिन  है, जिनके बलिदान के कारण हमने आजादी हासिल की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर समृद्ध हिमाचल बनाने की दिशा में प्रयासरत है। हिमाचल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और 10 वर्षों में देश का सबसे अमीर राज्य की श्रेणी में शामिल हो इस दिशा में  प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के समय में किए गए वादों को चरणवद्ध  तरीके से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन लागू  करके प्रदेश के 1 लाख 36 हजार से अधिक कर्मचारियों को तोहफा दिया है।

 उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के समस्याओं का उनके घर द्वार के निकट समाधान सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है। लोगों के लंबे समय से लंबित  इंतकाल व तकसीम के मामलों  के निपटान लिए विशेष राजस्व अदालते लगाई जा रही  है मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना आरंभ की गई है ।

सीपीएस ने कहा कि  मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना आरम्भ की है ,जिसके तहत 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना आरंभ की गई है योजना के तहत पहले चरण में ई- टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान किया गया है । योजना के दूसरे चरण में शिक्षा विभाग में अध्यापकों के 5291 पद भरे जा रहे हैं इसके अलावा प्रवक्ता के 530 पद ,पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों के 1226 पद  भरे जा रहे हैं।जिनमें महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियां के 10000 पद भरे जाएंगे । उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में  गत  वर्ष जुलाई माह में आई प्राकृतिक  आपदा से  भारी नुकसान  के बाबजूद  अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है ।

मुख्यमंत्री सुखविंदर  सिंह सुक्खू ने आपदा के दौरान स्वयं तीन दिन कुल्लू में रह कर राहत व् बचाव  कार्य की बागडोर संभाली ।

सीपीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले को विशेष आपदा राहत पैकेज के तहत 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत  की गई ,इसके अलावा 10 करोड़ रुपए की राशि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत भी जारी की गई।      जिले में में भयंकर आपदा के दौरान बाढ़ एवं भूस्खलन से लगभग 5000 लोग प्रभावित हुए थे जिन्हें अब तक लगभग 35 करोड़ रूपये  से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विशेष राहत  पैकेज के तहत राहत राशी में कई गुना वृद्धि की गई । कच्चे व् पक्के मकान के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दी जाने वाली राहत राशि  1 लाख 30 हजार रूपये  की राशि को  बढ़ाकर 7 लाख रूपये किया गया ।

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 52017 मनरेगा कार्ड धारकों को 2 लाख 27 हजार 502 कार्य दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध करवाया गया। जिले में मनरेगा के तहत 22 हजार 662 कार्य स्वीकृत किये गए हैं  जिनमें से 5802 कार्य पूर्ण कर लिये हैं। जिसके लिए 70 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि जारी की गई  है।

उन्होंने कहा कि जिले में मनरेगा के तहत   आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में  सामुदायिक स्तर के 3606 कार्यों के लिए 101 करोड़ 3 लाख  की राशी स्वीकृत की गई है।जिले में मंनरेगा के तहत आपदा प्रभावित  क्षेत्रों में व्यक्तिगत  स्तर के  कार्यों के  लिए 177 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।

उन्होंने कहा कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आनी व्  नग्गर  में एक-एक  प्लास्टिक कचरा निपटान संयंत्र  स्वीकृत प्रदान की गई है।

जिले में   वर्ष 2023 -24 में खेतों के संरक्षण योजना के तहत  किसानों को 90 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में वितरित की गई। कुल्लू जिला में राज्य कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत घास काटने की मशीन, पावर वीडर, पावर टिलर, व खेती के लिए उपयोग में होने वाले ट्रैक्टर  की खरीद पर गत एक वर्ष में 54 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले में कृषि संवर्धन योजना के तहत किसानों को बीजों की खरीद पर 88 लाख रुपए ओर खाद की खरीद पर किसानों को  61 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप प्रदान की गई। जिले में राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गत एक वर्ष के दौरान 3 करोड़ 38 लाख 80 हज़ार रुपए की राशि खर्च  की गई है।

 जिले में गत एक  वर्ष के दौरान हिम केयर योजना के तहत 15672 लाभार्थियों पर 16 करोड़ 3 लाख 81 हजार की राशि ब्यय की गई है।उन्होंने कहा कि इसी अबधि दौरान आयुष्मान योजना के तहत 4178 लाभार्थियों को 4 करोड़ 23 लाख 48 हज़ार के लाभ प्रदान किए गए है।

 उन्होंने कहा कि जिले में  गत एक वर्ष के दौरान सहारा योजना के तहत 2178 लाभार्थियों को एक करोड़ 31 लाख 22 हजार पर का लाभ प्रदान की गई है। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत  10 माह में 62 करोड़ 70 लाख 81 हजार 500 रुपये खर्च किये गए। जिले में  वर्ष 2023- 24 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ 26 लाख रुपए की  6 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है ,इससे जिले में 61   किलोमीटर सड़क को पक्का व चौड़ा किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि जिले में गत एक वर्ष में  नाबार्ड के तहत 22.56 करोड रुपए की तीन सड़क परियोजनाओं को  स्वीकृति प्रदान की गई है इसी अवधि के दौरान केंद्रीय सड़क निधि से के तहत एक  कार्य के लिए 38 करोड 86 लाख रुपए स्वीकृत किये गये। 

इस अवसर पर  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया ।

इस दौरान  सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों कर्मचारियों व अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर एपीएमसी कल्लू लाहौल स्पीति के अध्यक्ष मिया राम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, नगर पंचायत अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक निदेशक कृष्ण ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेसराम आजाद,कुल्लू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हिम सिंह,बंजार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तेजा सिंह ,पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा वी अन्य उपस्थित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
Next post क्या लगता है?
error: Content is protected !!