30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकारी

Read Time:4 Minute, 47 Second

चंबा, 27 जनवरी
प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम दो कार्य दिवसों को सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश राज्य में “राजस्व लोक अदालत” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में जिला की समस्त तहसील व उप तहसीलों के अन्तर्गत पदस्थ सहायक समाहर्ता प्रथम व द्वितीय श्रेणी द्वारा 30 व 31 जनवरी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न चयनित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित करके जिला में लम्बित समस्त इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि कुल निपटाये गए मामलों का व्यौरा लाभार्थियों के नाम, पते व मोबाइल नम्बर सहित अगले दिन सरकार को भेजना सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होंने लम्बित इन्तकालात व तकसीम से संबंधित समस्त हितधारकों से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थान पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 जनवरी को कानूनगो भवन गुदियाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, 31 जनवरी को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 30 जनवरी कोपटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन मलकौता जबकि 31 जनवरी को पटवार भवन खणी व सिरड़ में इंतकाल व तकसीम की जायेगी।
इसी तरह तहसील होली के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन गरोला व तहसील कार्यालय होली और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन होली में भी इंतकाल व तकसीमें की जायेगी।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 जनवरी कोपटवार भवन केलन व कुड्डी और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय भटियात व पटवार वृत चुवाड़ी में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
इसी तरह तहसील सिहुंता के अंतर्गत 30 जनवरी कोपटवार भवन कथेट व सिहुंता तथा 31 जनवरी को पटवार भवन टुंडी और धुलारा इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
उन्होंने ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 30 जनवरी को कानूनगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 31 जनवरी कोकानूगो भवन थल्ली में तकसीम और इंतकाल होंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 जनवरी कोतहसील कार्यालय सलूणी व उप तहसील कार्यालय भलेई तथा 31 जनवरी को पटवार भवन डियुर और तहसील कार्यालय सलूणी उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 जनवरी पटवार भवन बनीखेत व भटोली व 31 जनवरी कोपटवार भवन डलहौजी व द्रमण जबकि तहसील पांगी के तहत 30 जनवरी को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड और 31 जनवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह साच में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि उप तहसील ककीरा के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन ककीरा व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय ककीरा जबकि उप तहसील भलेई के तहत 30 जनवरी को उप तहसील कार्यालय भलेई में इंतकाल व तकसीम की जाएगी।
इसी तरह उप तहसील पुखरी के अंतर्गत 30 व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय पुखरी हालांकि उप तहसील धरवाला के अंतर्गत 30 व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय धरवाला और तेलका में भी उप तहसील कार्यालय में 30 व 31 जनवरी को इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वास्थ्य विभाग को ख़ुद नहीं पता उनके कितने डॉ हैं कार्यरत, स्वर्ग सिधार गये चिकित्सकों की भी फाइल हो रही तलब
Next post जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के रैफल ड्रॉ में निकला रॉयल एनफील्ड
error: Content is protected !!