अग्निवीर योजना देश और हिमाचल के युवाओं के साथ धोखा

Read Time:4 Minute, 5 Second


हमीरपुर
29 जनवरी 2024 *

भूतपूर्व सैनिक कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने आज हमीरपुर में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाई गयी अग्निवीर योजना और युवाओं से किये विश्वासघात के मुद्दे पर प्रेस वार्ता की I इस दौरान जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कैप्टन रि. रत्तन चंद, सूबेदार मेजर रि.विधि चंद, प्रदेश युवा कांग्रेस मिडिया विभाग प्रमुख डॉ चन्दन राणा, एन.एस.यु.आई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर एवं अन्य अग्निवीर भर्ती में भाग ले चुके अन्य युवा मौजूद रहे I

लगभग अढ़ाई शताब्दियों से चली आ रही पूर्व सेना भर्ती योजना समाप्त करके, एकाएक मात्र 4 साल के लिये सेना में सेवा करने के लिये अस्थायी अग्निवीर योजना शुरू करके मोदी सरकार ने सेना की पवित्रता और प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया है I कोरोना महामारी से पहले लाखों युवाओं ने पुरानी सैन्य भर्ती योजना के तहत् फ़ीसें भरी, परीक्षा दी,फिर शारीरिक, मेडिकल परीक्षण पास किए, इन लाखों प्रतिभागियों में से देशभर से लगभग 1,50,000 युवा हर तरह से योग्य घोषित किए गए। परन्तु भाजपा सरकार ने उन्हें दरकिनार कर उनके सपनों पर गहरा कुठाराघात करते हुए आनन-फानन में 16 जून 2022 को अग्नीपथ योजना लागू कर उनकी भर्ती ही कैंसिल कर इन युवाओं के साथ विश्वासघात किया I

कुलदीप पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है और तकरीबन हर दूसरे घर से हमारे युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना देखते हैं। मगर देश और प्रदेश के लाखों युवाओं के इन सपनों पर केन्द्र की भाजपा सरकार ने ग्रहण लगा दिया है।

मेजर सूबेदार रि. विधि चंद ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि
पुरानी भर्ती निति के तहत् भर्ती किए गए युवाओं को कम से कम एक से दो साल का कड़ा और कठिन प्रशिक्षण देकर आगे विभिन्न इन्फैंट्री बटालियनों में भेजा जाता था I आगे जहां वह अपनी ड्यूटी दौरान अन्य कोर्स पास करके लगभग चार-पांच साल में एक अनुभवी व मज़बूत लड़ाकू सैनिक बनते थे, जबकि अग्निपथ स्कीम में तो इनकी प्रशिक्षण अवधि को कम और कमज़ोर कर दिया है I

डॉ चन्दन राणा ने कहा कि चंद कर्पोरेट घरानों के इशारों पर चलने वाली इस मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना के ज़रिये 4 साल बाद 75 प्रतिशत को सेवानिवृत कर भारतीय सेना में भी कार्पोरेट संस्कृति को स्थापित करने का काम किया है I उन्होंने कहा कि क्यों हमीरपुर के सांसद अग्नीवर योजना पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं देते ? खुद के नाम के साथ लेफ्टिनेंट जोड़ने वाले सांसद महोदय ये बताएं कि किस कारण पिछले डेढ़ साल में वीरभूमि हमीरपुर के युवाओं की भर्ती में भाग लेने की संख्या आधे से भी कम हो गयी है ?

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वन संरक्षण अधिनियम 1980 के संदर्भ में बैठक आयोजित
Next post क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 12 फरवरी को
error: Content is protected !!