कौशल विकास भत्ते के संदर्भ में बैठक आयोजित
शिमला 08 फरवरी
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय कौशल विकास भत्ता योजना 2013 मनोनयन संस्थानों के संदर्भ में बैठक ली।
उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं के कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि वे स्वरोजगार एवं आत्म निर्भरता की राह पर अग्रसर हो सके और सशक्त नागरिक बन सके। उन्होंने इस संदर्भ में रोहडू उपमण्डल के जांगला क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का मनोनयन किया, जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिल सके।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने उपायुक्त को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कीर्ति चंदेल एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Average Rating