हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से मेडिकल कैंप में जांचा 70 प्रवासियों का स्वास्थ्य
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की जिला इकाई हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा की अगुवाई में बीड-बगेहड़ा के पास पुआड़ गांव की खड्ड में रह रहे 14 परिवारों के 70 प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें रक्त जांच व शुगर टैस्ट शामिल है।
इस मेडिकल कैंप का मुख्य उद्देशय इन प्रवासी भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना था क्योकि ये लोग रोजी-रोटी के चक्कर में अपनी सेहत का उतना ध्यान नहीं रख पाते जिसकी जितनी जरूरत होती है।
इस मेडिकल कैप को सफल बनाने में डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा के अलावा समाजसेवी नरेश,मुकेश,सौरभ,देवू सुनील राणा, कुलदीप उर्फ भोला ने अपना सहयोग दिया। हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से छोटे बच्चों को खिलौने, स्कूली बच्चों को कॉपियां-पेन वितरित किए गए। मेडिकल कैप दौरान जिन लोगो को दवाईयों की जरूरत थी वह भी एसोसिएशन की तरफ से मुफ्त में बांटी गई। इस मेडिकल कैप के आयोयन के लिए उक्त प्रवासियों ने डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा का धन्यवाद किया। डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि ये पहल निस्वार्थ मानवता की सेवा के लिए है। नर सेवा ही नारायण सेवा है, ईश्वरीय शक्ति से बड़ा कोई नहीं होता है।
Average Rating