सांसद प्रतिभा सिंह 19 से 21 तक मंडी जिला के प्रवास पर
Read Time:1 Minute, 12 Second
19 फरवरी को सांसद नाचन विधानसभा क्षेत्र के वन विश्राम गृह कठेण में लोगों से मिलेगी। इसके बाद जैदेवी में सामुदायिक केंद्र व विद्युत अनुभाग कार्यालय का शिलान्यास करेगी। जैदेवी में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के उपरांत जैदेवी में जनसमूह को भी संबोधित करेगी। 20 फरवरी को सांसद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुंगी का निरीक्षण तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोहकड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित करेगी।
21 फरवरी को सुबह 11 बजे सांसद प्रतिभा सिंह डीआरडीए सभागार, मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ;दिशाद्ध बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
Related
0
0
Average Rating