पोस्टर प्रतियोगिता में रिया व आर्यन ने पाया पहला स्थान
Read Time:1 Minute, 56 Second
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर, युवक मंडल बधानी की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भोरंज व बमसन ब्लॉक के बधानी में सेमिनार व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे रा०वा०मा०विद्यालय बधानी के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया। पोस्टर मेकिंग की स्पर्धा में टौणी देवी से प्रथम स्थान पर रिया, द्वितीय स्थान पर वंदिता व तृतीय स्थान पर आदिती शर्मा रही। वहीं भोरंज ब्लॉक से प्रथम स्थान पर आर्यन द्वितीय स्थान पर अपुर्वा व तृतीय स्थान पर जानवी रहे।
युवक मंडल बधानी के प्रधान राज कुमार व प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधान राज कुमार ने कहा कि भारत को एक विकसित और समृद्ध देश बनाने में मदद करने के लिए हर एक नागरिक का वोट जरूरी है। मतदाताओं का वोट लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है, क्योंकि वह अपने मतदान के माध्यम से ही देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।
युवक मंडल बधानी के प्रधान सहित सदस्य मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, सदस्य सोनिया, प्रतिभा, सौरभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating