मंडी में कल बिजली बंद
Read Time:58 Second
मंडी, 21 फरवरी। सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंडल संख्या 1 मंडी नरेश ठाकुर ने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन सम्खेतर की रूटीन टेस्टींग के कारण सन्यारड़ी, टारना, परिधि गृह, दो-अम्ब, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, नर्सिंग होस्टल, जलशक्ति कार्यालय, रवि नगर, सुहड़ा मुहल्ला, अस्पताल रोड़, संजीवन, पैलेस कॉलोनी, गणपति रोड़, मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, तुंगल कॉलोनी, टाऊन हॉल, टेªजरी कार्यालय, कल्याण कार्यालय, गोल पौड़ी व उसके आस पास के क्षेत्रों में 22 फरवरी को 12 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
Related
0
0
Average Rating