नेशनल सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आज होगी बैठक
Read Time:1 Minute, 19 Second
धर्मशाला, 21 फरवरी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का 22 फरवरी वीरवार को कांगड़ा जिला का प्रवास है इस दौरान सफाई कर्मचारियों उनके आश्रितों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने तथा उनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा की जाएगी। इस बाबत उपायुक्त कार्यालय के सभागार कमरा नंबर 823 में बैठक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूर्ण विवरण के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन को सफाई कर्मचारियों से संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग को वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जा सके।

Average Rating