दाड़ी में रियल टाइम वाटर मानीटरिंग सिस्टम, सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की जनता को दिया गिफ्ट

Read Time:4 Minute, 48 Second

24 फरवरी-धर्मशला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला हलके पर फिर से तोहफों की बारिश कर दी। सुधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला के शहरी व देहाती इलाकों में उदघाटन-शिलान्यासों की झड़़ी लगा दी। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के दाड़ी मेला मैदान के पास रियल टाइम वाटर मानीटरिंग सिस्टम जनता के नाम कर दिया। धर्मशाला शहर में यह दूसरा सिस्टम है। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि वे कितनी गुणवत्ता वाला पानी पी रहे हैं। मेट्रो सिटी की तर्ज पर यह सिस्टम लगाने वाला धर्मशाला पूरे प्रदेश के कुछ चुनिंदा शहरों में से एक है। सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने जनता से किया वादा पूरा किया है। शहर से लेकर गांव तक यह सिस्टम लगाए जाएंगे। इस बारे में उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी क र दिए हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने रक्कड़ मौहली चौक के सौंदर्यीकरण की नीवं रखी। साथ ही सेक्रड हार्ट व मस्जिद चौक के विकास का शिलान्यास किया। तदोपरांत अंदराड़ में चिल्ड्रन पार्क व कम्युनिटी हाल का फाउंडेशन स्टोन रखा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अंदराड़ और रसेहड़ में नए पंचायत घरों की भी नींव रखी। उन्होंने सिद्धबाडी मेें शहीद अमित थापा गेट शिलान्यास किया। बाद में सुक्कड़ पंचायत में दो खेल मैदानों की नींव रखी। कार्यक्रम के बीच में सुधीर शर्मा को जाना पड़ा। उनकी ओर से एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा ने अन्य कार्यक्रमों में औपचारिकता को निभाया। शनिवार को पास्सू में सराय व शीला भटेड़ में कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास भी हुआ। दाड़ी में दुर्गामल दल बहादुर स्मृति वाटिका की नींव व बड़ोल में महिला मंडल व फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण का रास्ता भी साफ हुआ। शाम के समय मंदल व चैतड़ू पंचायतों में नए पटवार भवनों की नींव रखी गई। सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी में तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालात चाहे जैसे भी हों, धर्मशाला में विकास और बदलाव का पहिया ऐसे ही चलता रहेगा। इन कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों के अलावा बीडीओ सुरेंद्र शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप व पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व सैकड़ों की तादाद में जनता मौजूद रही।

अधिकारियों को निर्देश

कार्यक्रम में बिजली बोर्ड के एक्सईएन विकास ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन जगतार ठाकुर व जलशक्ति विभाग के एक्सईएन संदीप चौधरी को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों केे कार्य समय पर पूरा करें। कई गांवों में पानी की मोटरें खराब हैं व कई हैंडपंप भी खराब चले हैं। जलशक्ति विभाग को कड़े निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं को समय पर समधान करे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सडक़ों की ड्रेनेज को ठीक करने की बात कही। बिजली बोर्ड को लो वोल्टेज की समस्या से निपटने को कहा गया। बीडीओ को कड़े निर्देश दिए गए कि वह पंचायतों में कार्यों को तय समय में पूरा करवाएं। जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों में समन्वय बनवाएं। कार्यक्रम में मिली सभी शिकायतों को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडी के संधोल क्षेत्र में हुआ सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम
Next post Rashifal 25 February 2024: आज रविवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, यहां पढ़ें मेष से मीन तक वालों का भाग्यफल
error: Content is protected !!