भून्तर दिनांक 5 मार्च 2024 आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित
Read Time:1 Minute, 1 Second
कुल्लू 02 मार्च 2024
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहां जानकारी दी कि कहा 400 के.वी.ए.ट्रांसफाॅर्मर से 11 के.वी.एच.टी. लाईन की इंटरलिंकिग और टैचिंग संरचना के लिए 11 के.वी. हाथीथान फीड़र भून्तर बाजार, ट्रक यूनियन, सैनिक चैक, शिव मन्दिर, मेला ग्राउड, बस स्टैंड, फ्रूट मार्केट, गड़सा रोड पारला भून्तर, तहसील आॅफिस भून्तर दिनांक 5 मार्च 2024 आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथि में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
Related
0
0
Average Rating