क्षेत्र विकास में पंडोगा-त्यूड़ी पुल मील का पत्थर साबित होगा – मुकेश अग्निहोत्री

Read Time:7 Minute, 3 Second

ऊना, 11 मार्च – हरोली विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए नए पंचायत सामुदायिक भवनों का निर्माण जा रहा ताकि हरोली हल्के की पंचायतों के लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए एक छत के नीचे सभी अच्छी पंचायत सुविधा मिल सके। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विस क्षेत्र में लगभग 57 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किए जिसमें करोड पंचायत घर बाथू, कुंगड़त, पंचायत घर समनाल, पंचायत घर लोअर खड्ड व पंचायत घर बढ़ेड़ा शामिल हैं। इन सभी पंचायत सामुदायिक केंद्र भवनों पर प्रति भवन 1.14 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने लगभग 51 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पंडोगा-त्युडी ब्रिज का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने हरोली में नये पीडब्ल्यूडी डिवीज़न ऑफिस का शुभारंभ भी किया और लगभग 25 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित राजकीय प्राइमरी स्कूल केलुआ भवन का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में विकास के रथ को लगातार गति प्रदान की जा रही है ताकि लोगों को अपने घरद्वार पर ही हर प्रकार की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र वर्तमान समय में एक विकसित क्षेत्र के रूप में उभर रहा है जिसमें लोगों की हर प्रकार की सहुलियत को मध्यनज़र रखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भरसक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का नया डिवीज़न खोला गया है जिसका आज शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी का डिवीजन खुलने से क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले लोगों की सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग का भी डिवीज़न भी खोला गया है। इसके अतिरिक्त बाथू में पुलिस थाना भी खोला गया है ताकि अवैध खनन व नशा माफिया सहित अन्य गैर कानूनी कार्यों पर लगाम लगाई जा सके। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सबसे लम्बा पुल हरोली विस क्षेत्र में है। इसी कड़ी में दूसरा पुल जोकि लगभग 51 करोड़ रूपये की लागत से पंडोगा से त्यूड़ी तक बनाया जाएगा जिसका विधिवत रूप से भूमिपूजन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्मित होने से हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र विकास के लिए यह पुल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह पुल लगभग 1.5 से दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा तथा लगभग आसपास की 15 पंचायतों को लाभ मिलेगा और लोगों के समय में बचत के साथ-साथ दूरी भी कम होगी। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।ं

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली शिक्षा का हब बन चुका है। हरोली के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए क्षेत्र में ही तीन राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। हरोली कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। क्षेत्र में ट्रिपल आईटी, केंद्रीय विद्यायल तथा दो आईटीआई भी खोली गई हैं। यहां बच्चों को बेहतरीन गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा इन संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चें प्रदेश व देश के बड़े-बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरोली में बस अडडा व सर्किट हाऊस बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पशुओं की स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक बड़ा संस्थान बनाने की प्रक्रिया भी जारी है।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए अस्पताल की 50 बैड की क्षमता को बढ़ाकर 100 बैड कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरोली उत्सव को भी राज्य स्तरीय उत्सव का दर्जा भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि बालीवाल में पीएचसी भी खोला जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, पवन ठाकुर, ओबीसी सैल के प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद विट्टू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमन ठाकुर, एसडीएम राजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेखा राणा, मेहताब ठाकुर सहित अमित ठाकुर, अश्वनी सैणी, एसई लोक निर्माण विभाग जीएस राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रतिभा सिंह ने शिवरात्रि मेले में पधारे देवी देवताओं से उनका आर्शीवाद लिया
Next post ग्रामीण विकास मंत्री का एक दिवसीय प्रवास जारी
error: Content is protected !!