सुजानपुर चौगान में आयोजित होगा एक दिवसीय “ईट राइट मेला” कार्यक्रम
हमीरपुर 23 सितम्बर – सहायक आयुक्त पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस उत्सव के अन्तर्गत एफएसएसएआई द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान “ईट राइट मेला” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में 27 सितंबर को सुजानपुर चौगान में एक दिवसीय “ईट राइट मेला” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। उन्होंने कहा कि “ईट राइट मेला” के आयोजन के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि मेले का सफल आयोजन किया जा सके। उन्होंने बताया कि “ईट राइट मेला” के सम्बध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा के मो0न0 988821-17246 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Average Rating