चैत्र मास मेले के लिए सजा बाबा बालक नाथ मंदिर
दियोटसिद्ध 13 मार्च। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले वीरवार से आरंभ हो जाएंगे। पूरा महीने तक चलने वाले इस मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र मेले के लिए विशेष रूप से सजा दिए गए हैं।
बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के आयुक्त अमरजीत सिंह वीरवार को पूजा-अर्चना एवं झंडा रस्म के साथ चैत्र मास मेले का शुभारंभ करेंगे।
डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि मेले के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।
Average Rating