बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वाले 573 उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर कटेंगे कनेक्शन
चंबा, 24 अप्रैल
विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -1 के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल के अंतर्गत बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वाले 573 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन अस्थाई रूप से काटने के आदेश जारी किए गए हैं जारी किए गए आदेशों के अनुसार विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -1 के तहत 573 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल को जमा नहीं करवाया है, जिसकी कुल बकाया धनराशि 36 लाख 58 हजार 238 रुपये है।
उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर कनेक्शन काटने के बाद दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए उपभोक्ता को बिजली के बिल की संपूर्ण राशि के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी जमा करवानी पड़ेगी l
उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर कनेक्शन काटने के बाद भी अगर कोई अब उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करता तो विभाग द्वारा एक तय सीमा के बाद स्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन को काटने के आदेश जारी करेगा l विभाग द्वारा स्थाई तौर पर कनेक्शन काटने के बाद संबंधित उपभोक्ता को बिल की बकाया राशि का भुगतान करने के उपरांत नए विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा l
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है अपने बिजली बिल की अदायगी करें ताकि उन्हें बिजली कट जाने की वजह से समस्या का सामना ना करना पड़े l
Average Rating