परोपकार का जीवंत स्वरूप दर्शाता – मानव एकता दिवस
शिमला, 24 अप्रैल, 2024:– मानव एकता दिवस का पावनअवसर बाबा गुरबचन सिंह जी की मानवता के प्रति की गयीउनकी सच्ची सेवाओ को समर्पित है जिससे निरंकारी जगत काप्रत्येक भक्त प्रेरणा लेकर अपने जीवन का कल्याण कर रहाहै।
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संतनिरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आज संपूर्ण भारतवर्ष केलगभग 207 स्थानों पर विशाल रूप में रक्तदान शिविर कीश्रंखलाओं का आयोजन किया गया जिसमेंलगभग 50,000 युनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इसी संदर्भ में शिमला में मानव मात्र के कल्याण अर्थहेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवंउनके दिव्या मार्ग दर्शन द्वारा ब्रांच शिमला में संत निरंकारीमिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशनद्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिशनके 130 श्रद्धालु भक्तों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान कियागया l
रक्तदान संग्रहित करने हेतु शिमला के आईजीएमसी, डीडीयू, एवं केएनएच अस्पताल की ब्लड बैंक टीम उपस्थित हुई l इसके अतिरिक्त स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन आईजीएमसी, हिमाचल प्रदेश द्वारा ब्रेन डेड स्थिति में अंगों के दान के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया जिसमें लगभग 25 श्रद्धालु भक्तों ने अपने अंगों को दान करने की शपथ ली।इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय श्री एन पी एस भुल्लर, जोनल इंचार्ज शिमला के द्वारा किया गया उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहुमूल्य योगदान हेतु भूरी -भूरी प्रशंसा की l
रक्तदान एवं अंगों के दान, मानव जीवन को बचाने हेतु की जाने वाली एक ऐसी सर्वोपरि सेवा है जिसमें परोपकार की निःस्वार्थ भावना निहित है।
Average Rating